नेपाल के नवलपरासीमा में बाढ़ से बस बह गई, यात्रियों का सकुशल बचाया गया

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत पूर्वी नवलपरासी के दुम्किबास स्थित विनयी नदी के बाढ़ के पानी में एक यात्री बस बह गई । तीन बच्चों सहित ३८ यात्रियों को लेकर पूर्वबाट बर्दिया की ओर जा रही भे १ ख ४०८५ नंबर की बस गुरुवार की रात करीब ११ बजे बह गई । बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल उद्धार किए जाने की जिला पुलिस कार्यालय नवलपुर के सूचना अधिकारी डीएसपी मधु नेपाल ने जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि बाढ़ में बह गई बस नदी में करीब एक किलोमीटर दूर मिली है। दुम्किबास क्षेत्र पुलिस कार्यालय के पुलिस निरीक्षक राजन तिमिलसेना ने बताया कि बस हाल ही में मिली है ।
पिछले साल दिसंबर में एक ओवर लोडेड भारतीय ट्रक के कारण पुल टूट जाने के बाद इस सड़क पर एक डायवर्सन बनाया गया था । हालांकि, बारिश के साथ आने वाली बाढ़ में यह डायवर्सन बार–बार बह गया, जिससे यातायात अवरुद्ध हुआ ।
डायवर्सन बह जाने के कारण यातायात अवरुद्ध है। दुम्किबास से दाउन्ने तक की सड़क कीचड़ से भरी हुई है और वाहन बीच सड़क पर फंसे हुए हैं, जिससे वे पहाड़ी पर नहीं चढ़ पा रहे हैं।

Leave a Reply