नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से विभिन्न स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध पर्यटक भारी संख्या में फंसे

*रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से विभिन्न स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं । 6 सड़क खंड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं । अर्घाखाँची के कक्रहवा (भारत सीमा) रुद्रपुर, सालझण्डी–सन्धीखर्क–देवीस्थान, वुर्तीवाङ–ढोरपाटन सड़क खण्ड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं ।भारी संख्या में पर्यटक विभिन्न जगहों पर फस गये है ।
सड़क विभाग ने जानकारी दी है कि सल्यान में भी सड़कें अवरुद्ध हो गए हैं । जिला के अमेलिया– तुल्सिपुर–शितलपाटी–थारमारे–मुसीकोट (राप्ती राजमार्ग)में पूरी तरह से सड़कें अवरुद्ध हैं ।
सिन्धुपाल्चोक में भी सड़क अवरुद्ध हो गए हैं । काठमांडू – धुलिखेल–दोलालघाट–खाडिचौर–कोदारी (अरनिको राजमार्ग) अवरुद्ध हैं । इसी तरह विभाग ने जानकारी दी है कि गुल्मी में तानसेन–रिडी–कोरला सड़क भी अवरुद्ध है । देशभर की अगर बात करें तो कुल मिलाकर 41 सड़कें एकतर्फी अवरुद्ध है । पुलिस ने नागरिको से आग्रह किया है कि विभिन्न स्थान में सड़क अवरुद्ध होने के कारण वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें ।पर्यटकों को निकालने का प्रयास नेपाल पुलिस कर रही है ।

Leave a Reply