नेपाल के चितवन में सवारी दुर्घटना सात की मृत्यु, १८ घायल

 

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के चितवन में सवारी दुर्घटना होने से सात लोगों की मृत्यु हो गई है और १८ लोग घायल हैं । मृत्यु होनेवालों में मकवानपुर हटिया–३ के निवासी ५५ वर्ष के सोमप्रसाद रुपाखेती, मकवानपुर हेटौंडा–५ के निवासी ५३ वर्षीया मैंयाकुमारी न्यौपाने पहाडी हैं । इनकी पहचान हो चुकी है । इसके अलावे लगभग १८–१९ वर्ष की महिला, लगभग २४–२५ वर्ष की महिला, लगभग २२–२३ के पुरुष इनकी पहचान नहीं हो पाई है । कुल मिलाकर सात लोगों की मृत्यु होने की जानकारी पुलिस ने दी है ।

मरने वालों के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि अधिकांश लोग यात्री चितवन के ही हैं । घायलों का उद्धार कर इलाज के लिए भरतपुर ले जाया गया है । पूर्वपश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत राप्ती नगरपालिका के खहरे पुल में सवारी दुर्घटना हुई ।

धनगढ़ी से काँकडभिट्टा आ रही प्रदेश१–०१–००१ख ३५८३ नंबर की बस और मकवानपुर से नारायणगढ़ जा रही वाग्मती प्रदेश ०३–००१ज २९९ नंबर की गाड़ी आपस में टकरा गई थी

Leave a Reply