रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा का सबसे बड़ा मामला में नौतनवा ,सीओ ,एसडीएम , भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद तनाव बना है ।
नौतनवा नगर के सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित गोशाला की भूमि को लेकर चल रहे विवाद का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। बुधवार की सुबह गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और जनहित को देखते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।
हिंदू धर्म गोशाला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राना, उमेश जायसवाल एवं ओम प्रकाश वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोशाला की भूमि पर जनता के सहयोग से गोशाला एवं छठ घाट बना है, जो हजारों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। करीब 15 साल पहलेे नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए गोसेवा के लिए आर्थिक सहयोग करते रहने और चहारदीवारी का निर्माण करवाने की शर्त पर यहां पानी टंकी स्थापित करने को मंजूरी दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। आरोप है कि अब उसी पानी की टंकी को आधार बनाकर गोशाला भूमि को सुरक्षित करने के उद्देश्य से गोशाला समिति द्वारा कराए जा रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य को नगर पालिका अपनी भूमि बताकर रोक रही है। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच कराकर गोशाला की भूमि सुरक्षित कराने की मांग की है।
