मोटरसाईकिल फाईनेश कराना किस्त न देने के खेल में फंसे दलाल खुद दलालों की तलाश कर रहे हैं मोटरसाईकिल खरिदने वाले लोग

रतन गुप्ता उप संपादक

मोटरसाईकिल दलालो का नेटवर्क महराजगंज और सिद्धार्थनगर में फैला हुआ है कुछ गुमराह हुये कुछ मोटरसाईकिल खरिदने वाले दलालों के साथ सामिल थे ।सबसे बड़ा गिरोह संदीप ,और प्रदीप का दो जिलों में रहा इस गिरोह में 50से अधिक की संख्या है ।एक लाख की मोटरसाईकिल 60 ,70 हजार में दिलाने का एगिमेन्ट करते थे । लोगों को जो भी कम्पनी का मोटरसाईकिल चाहिये वह दिलवाते थे । जब किस्त देने की बारी आई तब लोगों ने दलालो को खोजना सुरु की तीन महिने बाद पीपीगंज में पकड़ा गया संदीप दलाल पकड़ा गया । उसने लिखकर दिया की हम पैसा वापस करे गे किस्त भी देंगे मामला लिखा पड़ी होने के बाद दब गया । एक मिटिग हुआ उसमें 50 गिरोह के दलाल एक नेता प्रधान और तीन कथा कथित पत्रकार अज्ञात लोग सामिल हुये ।एक फरेन्द में जो सबसे बड़ा शोरुम मोटरसाईकिल का है उस पर पीपीगंज के अज्ञात लोग प्रधान के अगुवाई में हमला कर दिये कथा कथित पत्रकार विडियो बनाने लगे बदनाम करने की पुरी साजिश को अंजाम दिये गये । दलाल को खोजना शुरु होगया फाईनेश कम्पनी पैसा किस्त का मांगना शुरु कर दिया जो फाईनेश का किस्त नहीं देगा उसे ब्लेक लिस्ट किया जा सकता है वह कहीं से भी लोन नहीं मिल सकता नेट पर उस आदमी का आधारकार्ड बताये गा ।उद्योग व्यापार मण्डल साजिश कर्ताओं की खिलाफ लिखित तहरीर फरेन्दा थाने दिये है । दर्जनों दलाल पुलिस के डर से फरार चल रहे या तो नेपाल भाग गये है । मोटरसाईकिल फाईनेश से लिये लोग दलालों को खुद खोज रहे हैं । एक का लोकेश नेपाल में मिला है लोग दलालों को खोजने नेपाल तक गये । व्यापारी और व्यापारी नेता के शोरुम शोम पर हमले में सामील एक पीपीगंज का नेता और प्रधान सामिल है जो एक बड़े नेता का नाम बताकर अभी तक बच रहा है । उद्योग व्यापार मन्डल के जिला प्रभारी ने इस घटना कि कार्यवाही करने और व्यपारीओ की सुरक्षा की मांग किये है ।

Leave a Reply