नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार , बाइक भी जप्त

*रतन गुप्ता उप संपादक*

भारत नेपाल बार्डर पर बुधवार को एसएसबी 56वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी “डी” समवाय कुशमाहा के कार्यक्षेत्र गांव पीपरा घाट में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 176/1 के नजदीक भारत की ओर लगभग 3.5 किलोमीटर भारत क्षेत्र में तस्करी का नेपाली शराब जप्त किया गया । शराब 3 बोरी पैक किया बरामद गया था । जांच करने पर बोरी से देशी नेपाली उमंगा शराब 389 बोतल कुल 116.7 लीटर बरामद हुआ । साथ एक मोटरसाइकिल जप्त के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जो नेपाल से भारत के तरफ शराब ले कर आ रहा था । जिसे सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम द्वारा पकड़ा गया । आवश्यक कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग अररिया को सुपूर्द कर दिया गया । इसकी पुष्टि 56 वी वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र बिक्रम के करते हुए बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा

Leave a Reply