
*रतन गुप्ता उप संपादक*
नेपाल में भारतीय सैलानियों से भंसार कराने के दौरान शुरू हो जाता है उत्पीड़न भारत के विभिन्न शहरों से नेपाल जाने वाले सैलानियों की समस्याएं नेपाल बेलहिया भंसार कार्यालय से शुरू हो जाती हैं। वाहनों का भंसार कराने से लेकर गाड़ी पार्किंग एवं रास्ते में पुलिस चेकिंग के नाम पर सैलानियों का उत्पीड़न लगातार होता रहता है। मामले को लेकर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल रूपनदेही नेपाल के सीडीओ वासुदेव घिमरे से मिलकर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर तत्काल सभी मामलों को गंभीरता से लेकर समाधान की मांग की। सीडीओ को दिए ज्ञापन के जरिए भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने आरोप लगाया है कि बेलहिया भंसार कार्यालय पर एक विंडो खुलने की वजह से भारतीय सैलानियों का उत्पीड़न स्थानीय कर्मियों के संरक्षण में दलालों द्वारा किया जा रहा है।
जांच के नाम पर जगह-जगह वाहनों का रोककर प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही वाहनों का भंसार कराने के बाद रोड परमिट के नाम पर वसूली की जा रही है। उन्होंने नेपाल प्रशासन से मांग किया है कि भारतीय सैलानियों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए और बेलहिया भंसार कार्यालय पर अतिरिक्त विंडो शुरू किए जाएं। ताकि नेपाल की सुंदर वादियों में घूमने एवं पशुपतिनाथ मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वालों का सफर बेहतर हो सके। भारतीय नागरिक व्यापार व पर्यटक की दृष्टि से नेपाल आते जाते रहते हैं। नेपाल की जीडीपी और विकास सहित आर्थिक स्रोत में भारतीयों का अहम योगदान रहता है। ज्ञापन देने के दौरान ओमप्रकाश वर्मा, प्रेम जायसवाल, मनोज जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, सुनील गुप्ता, अजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
