रतन गुप्ता
भारत नेपाल बार्डर का सबसे महत्वपूर्ण कस्बा नौतनवा दीपावली पर्व आने से पहले ही लोग भंडार करने लगे , गोदामों और मकानों में पडाखा भंडार करने की होड लगी गई है इस समय बारुद के ढेर पर है कस्बा कितने लोगों का पड़ाका पास्पोर्ट के गोदामों में पड़े हैं । अभी से पटाखों को तस्करी कर नेपाल भेजने का भी खेल चल रहे हैं ।नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने आगामी दीपावली के मद्देनजर रविवार की सुबह थाने में मातहतों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच पटाखों की अवैध बिक्री एवं भंडारण हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनपर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने स्थानीय नागरिकों को निर्धारित समय और स्थान पर ही पटाखों की बिक्री के लिए की नसीहत दी है। साथ ही लापरवाही या मनमानी करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतवनी दी है।
