*रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक*
नौतनवा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ीघाट वन चौकी छत पर बैठे तेंदुआ दिखने के बाद से रेंजर मोहन कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गश्त बढ़ा दी। जंगल के किनारे बसे गांव के लोगों को सतर्क रहने और जंगल में न जाने की सलाह दी है।
सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ीघाट वन चौकी के छत पर तेंदुआ दिखने के बाद से जंगल के किनारे बसे गांव टेढ़ीघाट, दशरथपुर, कजरी, जंगल गुलरिहा आदि गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। रेंजर मोहन कुमार सिंह ने बताया कि वनकर्मियों के साथ रात्रि में गश्त किया गया है। रात में तेंदुआ दिखा नहीं वह जंगल में किसी दूसरे तरफ चला गया होगा। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि लोग जंगल में न जाएं
