नेपाल में महिला हिसां के खिलाफ 16 दिनों के एक्टिविज्म को बड़े पैमाने पर मनाने की अपील

 

रतन गुप्ता वरिष्ठ संपादक

महिला, बाल और सीनियर सिटिजन मंत्रालय ने सभी एजेंसियों से जेंडर-बेस्ड वायलेंस के खिलाफ 16 दिनों के एक्टिविज्म को बड़े पैमाने पर मनाने की अपील की है, जिसमें आम कमिटमेंट और एकजुटता दिखाई गई है।

मंत्रालय ने सभी संबंधित एजेंसियों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें उनसे हर साल की तरह इस साल भी 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक अलग-अलग प्रोग्राम के साथ कैंपेन मनाने की अपील की गई है।

मंत्रालय के तहत जेंडर-बेस्ड वायलेंस प्रिवेंशन ब्रांच की चीफ महिला डेवलपमेंट ऑफिसर ममता बिस्टा के अनुसार, इस कैंपेन को देश भर में सरकार, स्कूल, ऑर्गनाइजेशन और स्टेकहोल्डर के तीनों लेवल की भागीदारी के साथ मनाने की अपील की गई है।

इस साल कैंपेन का इंटरनेशनल स्लोगन है ‘सभी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ डिजिटल हिंसा को खत्म करने के लिए एकजुट हों’ और नेशनल स्लोगन है ‘आइए टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करें: जेंडर-बेस्ड हिंसा को खत्म करें’।

कैंपेन का मुख्य मकसद जेंडर-बेस्ड हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाना और टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल से हिंसा को रोकना है।

Leave a Reply