लूम्बनी में न्यूज़ फेस्टिवल 27 से 29 दिसम्बर ,भारत नेपाल के सैकड़ो पत्रकारों का होगा जमावडा

 

सोनौली: भारत नेपाल के सोनौली सीमा से सटें नेपाल के रुपेन्दही जिले के लूम्बनी प्रेस क्लब द्वारा तीसरा न्यूज़ फेस्टिवल का आयोजन किया जाना हैँ जिसमें भारत और नेपाल के क़रीब 100 पत्रकार हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हों चुकी हैँ । कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा सामाजिक संघटन, राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता, आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।
आज सोनौली में एक प्रेम वार्ता के दौरान लूम्बनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल रायमाझी नें बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य दोनों देशो के पत्रकारों की रिपोर्टिंग के दौरान चुनौती, दोनों देशो के पत्रकारों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाना, सीमा पर ज्वलंत मुद्दों पर मिलकर सकारात्मक रिपोर्टिंग करना, भारत नेपाल के आम आदमी की आवाज बन कर उनके परेशानियों को दूर करना हैँ उन्होंने बताया कि इस कार्यकर्म में प्रेस कलब ऑफ़ महराजगंज मुख्य सहयोगी के रूप में भागीदार हैँ ।


प्रेस क्लब ऑफ़ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी नें बताया कि लुम्बिनी में आयोजित न्यूज़ सेमिनार में दिल्ली,लखनऊ आयोध्या,काशी,गोरखपुर समेत महराजगंज के पत्रकारों के साथ नेपाल के काठमांडू, पोखरा, चितवन सहित कोने कोने नेपाल के जिलों से पत्रकार आ रहे हैँ । कार्यक्रम का उदेश्य भारत नेपाल का जो संबंध सदियों से चला आ रहा है उसको और मजबूत करना है साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से दोनों देशो के पत्रकारों को बहुत चुनौतीया होती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना हैँ जिससे दोनों देशो के पत्रकारों को आपसी सहयोग़ द्वारा समस्या को समाधान किया जा सके ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कार्यक्रम में हबीब खान, दीपेंदर बुढ़वाल, आलोक जोशी,शंकर पांडे, प्रकाश, सुदेश त्रिपाठी सहित अनेक पत्रकार भी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply