Breaking News

नेपाल में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीयो की मृत्यु परिवार वाले को तीन दिन के बाद मिली जानकारी ,शव लेने परिजन नेपाल गये

*रतन गुप्ता*

नए साल पर नेपाल दर्शन गए भारत के तीन युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में बेगूसराय के दो और पटना जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं। तीनों 4 जनवरी की रात काठमांडू से वीरगंज जाते समय हादसे का शिकार हुए, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी तीन दिन बाद मंगलवार को मिली।
मृतकों की पहचान बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर करारी निवासी बिट्टू कुमार (40), बड़ी बलिया निवासीअरविंद कुमार (50) और पटना जिले के बाढ़ निवासी रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन (45) के रूप में हुई है। तीनों बचपन के दोस्त थे और 2 जनवरी को काठमांडू रवाना हुए थे। 3 जनवरी को पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के बाद 4 जनवरी की रात आखिरी बार परिवार से बात हुई थी।
जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो काठमांडू मार्ग पर भीमफेदी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन सोनौली बार्डर से तीनों भारतीय नागरिकों के शव लेने के लिए नेपाल रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply