*रतन गुप्ता*
भारत नेपाल बार्डर के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बैरिया बाजार के पास से उसे पकड़ा।
महिला के चीनी नागरिक होने के बाद मामला गंभीर हो गया। एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो, इमीग्रेशन विभाग और एसएसबी की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और चीनी महिला से पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई चीनी महिला की पहचान तेनजिन तसेपो के रूप में हुई है, जो तिब्बत की निवासी बताई जा रही है। भारत में उसकी मौजूदगी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला वैध वीजा पर भारत आई है या किसी अवैध रास्ते से सीमा पार कर यहां पहुंची है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि भाषा और क्षेत्र से अनजान होने के बावजूद वह अकेले इस इलाके तक कैसे पहुंची।
फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां चीनी महिला के दस्तावेजों, यात्रा मार्ग और उसके संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी अभी कोई भी जानकारी साझा करने से बच रहे। चीनी महिला पकडन्डी रास्तो से भारत के किस जगह जाने वाली पूछ ताज जारी है ।
