Breaking News

महराजगंज मे बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कसेगा शिकंजा, बीईओ देंगे रिपोर्ट


रतन गुप्ता उप संपादक

जिले में लगभग 500 से अधिक विद्यालय बिना मान्यता के हो रहे हैं संचालित

महराजगंज। जिले में बिना मान्यता चलने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों पर विभाग शिकंजा कसेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों से ऐसे विद्यालयों के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। माना जा रहा है कि उनके रिपोर्ट के आधार पर अभियान चलाते हुए कार्रवाई होगी।
जिले में कुल 3300 से अधिक विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें से 1700 परिषदीय विद्यालय, 300 माध्यमिक विद्यालय, 70 उच्च शिक्षण संस्थान व लगभग 10 की संख्या में अन्य शिक्षण संस्थान हैं। बचे हुए 1200 से अधिक विद्यालयों में से लगभग 700 निजी स्कूलों की मान्यता है, जबकि 500 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जो पूरे जिले में बिना मान्यता व अधूरे मान्यता के साथ संचालित हो रहे हैं।

विभाग की ओर से मान्यता पर शिकंजा कसने का ढिंढोरा तो पीटा जाता है, मगर नियमितता न दिखाने से यह प्रभावी नहीं दिखता। अब एक बार फिर बिना मान्यता के स्कूलों पर डंडा चलाने की तैयारी है। 22 नवंबर तक ऐसे विद्यालयों का विवरण देना है, जिससे कि अभियान चलाया जा सके।


एक लाख तक जुर्माना का है प्रावधान

बिना मान्यता संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों पर नोटिस जारी करने व उसके बाद भी सुधार न होने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।


जिले में बिना मान्यता कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का संचालन किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। यदि जांच में ऐसा पाया गया तो संस्थान के जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
श्रवण कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply