रतन गुप्ता उप संपादक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उनके विश्लेषण से लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने खासकर राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रचार के अंतिम चरण में जिस तरह से बड़े नेताओं को उतारा है, उससे पार्टी को बड़ा फायदा पहुंचा है।
दिग्गजों से प्रचार, बीजेपी को मिला फायदा?
भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिर दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों जगहों पर जमकर प्रचार किया है और रोड शो भी किए हैं।
कम से कम मध्य प्रदेश और राजस्थान को लेकर जो कुछ एग्जिट पोल के आंकड़े आए हैं, उससे लगता है कि बीजेपी को इससे काफी फायदा मिला है।
कई एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत का अनुमान
मसलन, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजे में बीजेपी को 80 से लेकर 100 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। राज्य की 200 सीटों में से 199 पर ही मतदान हुआ है, उस हिसाब से यह आधी सीटों तक भी पहुंच सकती है।
कई एग्जिट पोल में बीजेपी को अच्छी बढ़त या बढ़िया बहुमत
हालांकि, टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में तो भाजपा की सरकार बनते दिखाया गया है। इसके मुताबिक पार्टी को राज्य में 108 से लेकर 128 तक सीटें मिल सकती हैं।
वहीं रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने तो भाजपा के बहुमत का ग्राफ और बढ़ा दिया है और पार्टी को लेकर अनुमान जताया है कि उसे 200 सीटों वाली विधानसभा में 115 से लेकर 130 सीटें तक मिल सकती हैं।
इसी तरह टीवी9 पोलस्टार्ट ने बीजेपी को 100-110 सीटें, दैनिक भास्कर ने 98-105 सीटें, जन की बात ने 100-122 सीटें, P-marQ ने 105-125 सीटें और पीपुल्स प्लस ने 95 से लेकर 115 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है।
एमपी में टुटेज चाणक्या और इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने बताई भाजपा का बंपर जीत
वहीं मध्य प्रदेश के लिए टुटेज चाणक्या के एग्जिट पोल ने तो सबको चौंका दिया है। यह बहुत ही भरोसेमंद एक्जिट पोल माना जाता रहा है और इसके अनुमान के अनुसार राज्य की 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 151 सीटें जीत सकती है।
सिर्फ टुटेज चाणक्या ही नहीं, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने भी मध्य प्रदेश में भाजपा को भारी जीत होती दिखाई है। इस अनुमान के मुताबिक राज्य में बीजेपी 140 से लेकर 160 सीटें तक जीत सकती है।
यह ऐसा अनुमान है, जो ओपिनियन पोल से लेकर अबतक किसी भी एग्जिट पोल में नहीं लगाया गया है। अगर भाजपा को एमपी में इतनी शानदार जीत मिलती है तो निश्चित तौर पर इसके लिए पीएम मोदी की सभा और पार्टी नेता अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा वरिष्ठ नेताओं की ओर से प्रचार में लगाया गया जोर माना जाएगा।
मध्य प्रदेश के कई और एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में
इसी तरह पीपुल्स प्लस ने एमपी में बीजेपी को 91 से 113 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया है। जबकि, जनकी बात का अनुमान है कि पार्टी 100 से 123 सीटें तक पहुंच सकती है।
टीवी9-पोलस्टार्ट के मुताबिक भाजपा को एमपी में 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं। इसी तरह से रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने भी पार्टी के लिए मध्य प्रदेश में 118 से लेकर 130 सीटों का अनुमान जताया है।
गौरतलब है कि एमपी में बीजेपी 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को को भी विधानसभा का चुनाव लड़वाया है। वहीं राजस्थान में भी पार्टी ने 7 सांसदों को टिकट दिया है। अगर इन एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा का यह दांव चल गया है।