रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में लाखों की संख्या में हुआ है जो नेपाल में रह रही है नेपाल सरकार ने इनका वीजा फ्री कर दिया है । भेस बदल कर भारत में घुस पैठ कर रही है । भारत में घुस पैठ के लिये हिन्दी ,नेपाली भाषा नेपाल में सिख रही है । चाईनीज महिलाओं का भारत में घुसपैठ करने का क्या मकसद है । इसके लिये सोनौली ,रक्सौल ,रुपन्डिहा , बाडरो पर तैनाद भारतीय खुफिया बिभाग जांच कर रही है ।
अभी हाल में भेस बदल कर नेपाल से भारत जा रही थी । पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रिक्शा सवार महिला की जांच की तो वह चीन की निकली। महिला के पास वीजा भी नहीं था। जिस पर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में महिला किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है। उसके विरुद्ध एसएसबी के एएसआई ने थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही उसे मजिस्ट्रेट के यहां रविवार को पेश किया गया।
भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा में स्थित सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कमांडेंट बासुकी नाथ पांडेय के निर्देशन में एसएसबी के जवान सीमा से आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि रूपईडीहा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एएसआई जीडी अरूप डोवरी की अगुवाई में महिला और पुरुष जवान शनिवार शाम को रिक्शे पर सवार विदेशी महिला की जांच की तो उसके पास नेपाल का वीजा मिला।
जबकि वह चीन की निवासी निकली। इस पर जवानों ने सूचना कमांडेंट को दी। कमांडेंट ने महिला से अंग्रेजी और हिन्दी में पूछताछ की, लेकिन महिला कुछ नहीं बता पाई। कमांडेंट ने बताया कि महिला भारतीय क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रही थी। तभी उसे जांच के दौरान पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि महिला को थाने लाया गया। उसकी तलाशी महिला जवानों ने ली तो ज्यादा सामान नहीं मिला। उसके पास दो जोड़ी कपड़ा, नेपाली पासपोर्ट और कुछ रूपये बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि महिला की पहचान चीन के सेम डांग प्रदेश निवासी ली जिन मेयी पुत्री ली यू हाई के रूप में हुई है। एसएसबी के एएसआई ने महिला के विरुद्ध रूपईडीहा थाने में विदेशी विषयक अधिनियम में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच उप निरीक्षक विजय कुमार को सौंपी गई है। रविवार को पुलिस ने महिला कोर्ट में पेश किया। इसके बाद वह कहां गई, किसी को पता नहीं चल पाया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला सीमा पर बरामद हुई है। वह बिना भारतीय पासपोर्ट के आई थी। एसएसबी के एएसआई की तहरीर पर रूपईडीहा थाने में केस दर्ज किया गया है।
फेल हुई खुफिया विभाग
चीनी महिला के रूपईडीहा में रिक्शा से मिलने पर कई सवाल उठ रहे हैं। जिले की पुलिस, रा, आईबी, एलआईयू और इमिग्रेशन के अधिकारी सीमा पर मौजूद हैं। इसके बाद भी किसी को भनक नहीं लगी। महिला सीमा पर किस तरह और कैसे पहुंची, यह भी सवाल उठ रहा है।
पहले भी पकड़े गए चीनी नागरिक
भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय दो चीनी नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पहले भी पकड़ा है। यह सभी जवान वर्ष 2009-10 में भारतीय सेवा में प्रवेश कर गए थे पूछताछ के बाद इनको जेल भेज दिया गया था।
महिला को भेजा जा चुका है जेल
चीनी महिला की रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा चीनी महिला को जेल में लाया गया है, उसे निगरानी में रखा गया है।