रतन गुप्ता उप संपादक
उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां प्रशासनिक फेरबदल जारी है। वहीं दूसरी ओर यूपी में जेलर के पद पर तैनात कई कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। शासन ने कारागार विभाग में जेलर के पद से प्रोन्नति पाकर जेल अधीक्षक बने दस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। 10 जेल अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है।
पुलिस विभाग में भी तबादलों का सिलसिला जारी है।
पांच आइएएस अधिकारियों के हुए तबादले।
कारागार विभाग में कई जेल अधिकारियों को प्रमोशन मिला है।
पुलिस विभाग में भी तबादलों का सिलसिला जारी है। दो अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के स्थानांतरण बदले गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने उनकी तबादला सूची जारी की है। एएसपी दक्षिणी, सीतापुर नरेन्द्र प्रताप सिंह (द्वितीय) का एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए एएसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के पद पर तैनात संजय कुमार (चतुर्थ) का एएसपी गोंडा के पद पर हुआ तबादला निरस्त करते हुए उन्हें एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है।
पांच आइएएस अधिकारियों के हुए तबादले
शासन ने पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) पुलकित खरे प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन सुनील कुमार सिंह को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।
विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुखलाल भारती का माध्यमिक शिक्षा विभाग में किया गया तबादला रद कर दिया गया है। वह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर बने रहेंगे। जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे अभिषेक कुमार को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है। कानपुर नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे अजय कुमार गौतम को सीडीओ इटावा के पद पर भेजा गया है।
कारागार विभाग में प्रमोशन
शासन ने कारागार विभाग में जेलर के पद से प्रोन्नति पाकर जेल अधीक्षक बने दस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। 10 जेल अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है।
नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
राम कुबेर सिंह – नारी बंदी निकेतन, लखनऊ – जिला जेल बलरामपुर।
कुलदीप सिंह भदौरिया – जिला जेल गाजियाबाद – जिला जेल इटावा।
धीरज कुमार सिन्हा – जिला जेल बुलंदशहर – जिला जेल कानपुर देहात।
राजेश कुमार पांडेय (प्रथम) – जिला जेल शाहजहांपुर – जिला जेल पीलीभीत।
राजेन्द्र प्रताप चौधरी – जिला जेल सहारनपुर – जिला मीरजापुर।
राजेश कुमार राय (प्रथम) – जिला जेल प्रतापगढ़ – जिला जेल संतकबीरनगर।
सतीश चन्द्र त्रिपाठी – केंद्रीय कारागार इटावा – जिला जेल हरदोई।
आनन्द कुमार शुक्ला – जिला जेल बहराइच – जिला जेल मऊ।
आदित्य कुमार – जिला जेल महाराजगंज – जिला जेल आजमगढ़।
सत्य प्रकाश – जिला जेल रायबरेली- जिला जेल गाजीपुर।