रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज। जिले में 174 स्कूल वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे हैं। इससे बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। विभाग कई बार इन्हें नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी इनकी सेहत पर असर नहीं पड़ रहा है।
जिले में कुल 872 स्कूली वाहन संचालित होते हैं। इसमें स्कूल बस, मैजिक आदि शामिल हैं। इनमें से 174 स्कूली वाहन ऐसे हैं, जिनका फिटनेस फेल है। यदि एक सप्ताह के अंदर अपने वाहन का फिटनेस नहीं कराए तो इन वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उप संभागीय परिवहन निरीक्षक आरडी प्रसाद ने बताया कि विभाग की ओर से वाहन स्कूली वाहनों का फिटनेस कराए जाने के लिए नोटिस भेजा गया है। अब जांच में फिटनेस फेल मिलने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई होगी।
वाहनों की समय समय पर जांच जरूरी
स्कूल में नौनिहालों को ले जाने वाले वाहनों की जांच जरूरी होता है। फिटनेस जांच के समय विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन के इंजन, बाडी, फर्स, सीट बेल्ट, जीपीएस, इमरजेंसी गेट, अग्निशमन यंत्र, फस्ट एड बाक्स है या नहीं सहित अन्य विंदुओं की जांच की जाती है। जांच में सभी मानकों को पूरा करने वाले वाहनों का फिटनेस किया जाता है।