Breaking News

महराजगंज सहित 57 जिलों में साइबर क्राइम थाना स्थापित करने का आदेश जारी, कमिश्नर और एसपी करेंगे पर्यवेक्षण


रतन गुप्ता उप संपादक

साइबर क्राइम के अपराधों को दर्ज करने और उनकी जांच पुलिस कमिश्नर और जिले के एसपी के पर्यवेक्षण में की जाएगी।

गृह विभाग ने प्रदेश के 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की स्थापना की अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी। ये सभी 18 रेंज मुख्यालय में तीन वर्ष पूर्व स्थापित साइबर क्राइम थाना की अधिकारिता में कार्य करेंगे। साइबर क्राइम के अपराधों को दर्ज करने और उनकी जांच पुलिस कमिश्नर और जिले के एसपी के पर्यवेक्षण में की जाएगी।

जिन जिलों में साइबर थानों की स्थापना की जानी है, उनमें उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, कन्नौज, औरैया, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, अमरोहा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, भदोही, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, ललितपुर, जालौन, मुजफ्फरनगर और शामली शामिल हैं।

Leave a Reply