Breaking News

नेपाल में सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के चौथे दिन तिलकोत्सव आयोजित किया गया


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में श्री सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के चौथे दिन राम मंदिर के परिसर में तिलकोत्सव आयोजित किया गया। तिलक से पूर्व जानकी मंदिर से 101भार गाजे-बाजे के साथ जानकी मंदिर से महंत राम तपेश्वर दास बैष्णव की अगुवाई में नगर परिक्रमा करते हुए राम मंदिर लाया गया। राम मंदिर के द्वार पर राम मंदिर के महंत राम गिरि तथा राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह तथा उनकी टीम ने फूल माला तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। तिलक स्थल पर पहुंचने पर महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम ने स्वागत किया।फिर सुसज्जित मंच पर तिलकोत्सव आयोजित किया गया। अयोध्या से आयी राम लीला के कलाकार राम, लक्ष्मण , सीता, विश्वामित्र , वशिष्ठ आदि की भूमिका में थे। राजा जनक की भूमिका जानकी मंदिर के महंत श्री राम तपेश्वर दास बैष्णव ने निर्वाह किए। वही राम मंदिर केमहंत दशरथ की भूमिका की निर्वाह किए।तिलक के अवसर पर महिलाएं ने मंगल गीत गायी। अयोध्या से आए बारातियों को गालियां भी दी। तिलक रस्म पूर्ण होने के बाद जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास बैष्णव जनक तथा राम मंदिर के महंत श्री राम गिरि ने दशरथ की भूमिका में समधि मिलन किए।इस अवसर पर रंग अवसर, हंसी ठिठोली का दौर चला। इस दौरान ऐसा लगा कि सचमुच त्रेता युग का तिलक उत्सव हो।इस तिलक उत्सव का गवाह बना तिलक उत्सव में उपस्थित हजारों नेपाल भारत के दर्शक। तिलकोत्सव में उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास बैष्णव सहित जनकपुरधाम तथा अयोध्या के संत, महंत ,नागा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply