Breaking News

भारत नेपाल बार्डर पर कैरियर तक सिमट जा रही कार्रवाई,किग्गं मेकर सरगना पकड़ से दूर


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में बैठे तस्करों के सरगना कैरियर के जरिए तस्करी कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां कैरियरों को पकड़कर दायित्व खत्म कर दे रही है। सूत्र बताते हैं कि बुटवल, पोखरा, काठमांडो से तस्करी के सिंडिकेट को संचालित किया जा रहा है। करीब 300 युवाओं की टोली तस्करों ने बना रखी है। सभी को अलग-अलग तरह का सामान लाने की जिम्मेदारी दी जाती है। एक कैरियर से अगर पहली बार प्याज मंगाया गया तो दूसरी बार उससे कुछ दूसरा सामान मंगाया जाता है।

सूत्र बताते हैं कि नेपाल सीमा से लगने वाले जिले की 84 किलोमीटर सीमा पूरी तरह से खुली है। यहां बिना रोक-टोक के दोनों देश के लोग आते-जाते हैं, लेकिन दोनों देशों में बिकने वाली वस्तु की जब भी मांग बढ़ती है तो उसकी तस्करी शुरू हो जाती है। चाहे वह सोना, चांदी और अन्य सामान हो या फिर अनाज।

सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के अलावा सीमावर्ती थानों की पुलिस तैनात रहती है। सीमा खुली होने के कारण तस्कर पगडंडी का भी सहारा लेते हैं। पिछले एक माह से तस्करों ने चावल, चीनी, खाद, बीज आदि की तस्करी शुरू कर दी है। इसके पहले नेपाल में इन सामग्रियों की मांग और बाजार भाव बड़ा कारण है।
वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण भारत से नेपाल में चावल, गेहूं व चीनी के निर्यात पर रोक लगना भी है। इन सामानों को सहरद पार कराने के लिए तस्कर कैरियर का सहारा लेते हैं। खुलासा तब होता है जब ये पकड़े जाते हैं और सामान बरामद होता है।
सवाल ये है कि मुख्य सरगना तक सुरक्षा कर्मियों की नजर नहीं पहुंच रही है। सूत्रों की माने तो तस्करों से रास्ते को कोड वर्ड बना रखा है। इसकी जानकारी संबंधित कैरियर को दी जाती है। इस वजह से वह आसानी से सामान सरहद पार कर देता है। रास्ते का कोड मिलने के बाद यह बता दिया जाता है कि उस पगडंडी पर सुरक्षा कर्मियों की गश्त नहीं है। ऐसे में उनका काम आसानी से हो जाता है। सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बरामद की। इस वजह से तस्करों में खलबली मच गई है।


नेपाल भेजा जा रहा चावल, खाद व बाइक बरामद

खनुआ। सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी बैरिया बाजार के जवानों ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के पास से चावल, यूरिया व बाइक बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है।

कार्यवाहक कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि बीओपी बैरिया बाजार के जवान प्रतिदिन की तरह गश्त पर निकले थे, टीम बैरिया बाजार के पास सीमा पर पहुंची तो कुछ लोग बाइक पर बोरी लेकर नेपाल जाने के फिराक में थे। जवानों को देखते ही तस्कर सामान छोड़कर नेपाल की सीमा में घुस गए। इनके पास से तीन बोरी चावल, 15 बोरी यूरिया, दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ।


Leave a Reply