रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में नकली नोट नेपाली भारतीय नंबर प्लेट वाली कार में 1 करोड़ 82 लाख 51 हजार के नकली नोट बरामद
भारतीय नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो कार में 1 करोड़ 82 लाख 51 हजार के नकली नोट मिले.
नेपाल पुलिस ने सुनसरी से 1000 के 1 करोड़ 82 लाख 51 हजार नकली नोट बरामद किए.
सुनसरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिपिन रेग्मी के अनुसार, जाली नोट रविवार को इनरुवा नगर पालिका-4 में सुनसरी नदी के पुल के पास से उस समय बरामद किया गया, जब इसे एक भारतीय वाहन में लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नकली नोटों के साथ एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है.
वाहन जांच के लिए नियुक्त ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बीआर 11 एक्स 3429 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका. संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी के पिछले हिस्से में नकली नोट छिपे हुए मिले.
पुलिस ने बताया कि बैग के अंदर नकली नोट मिले. पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक भरत बीरपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद सैयद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति फरार है। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन भारत से आया था।पुलिस अधीक्षक रेग्मी ने बताया कि पैसे बरामद होने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है पकड़े गये लोगों से पूछा ताछ हो रही है । बरामद नकली नेपाली नोट सोनौली बार्डर होकर लाया गया है जांच हो रही है ।