दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी पर बड़ा फैसला दिया है। 9 जजों की बैंच ने राइट टू प्राइवेसी पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राइट टू प्राइवेसी मौलिक अधिकार है। तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। एक तरफ जहां राहुल गांधी ने राइट टू प्राइवेसी पर कोर्ट से फैसले का जोरदार स्वागत किया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला फांसीवादी ताकतों के लिए झटका साबित हुआ है।
राहुल ने आगे कहा कि निगरानी के जरिए बीजेपी की दमनकारी विचारधारा के खिलाफ यह अस्वीकृति की आवाज है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांस्टीट्यूशन के आर्टिकल-141 के राइट टू प्राइवेसी के तहत कानून माना जाएगा। कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी को मौलिक अधिकार माना है जिसके बाद अब बेंच यह फैसला करेगी कि आधार कार्ड के विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाए या नहीं। आधार कार्ड के संबंध में मामला 5 जजों की आधार बेंच के पास भेजा है।