Breaking News

मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों की राय स्पष्ट होने के बाद ही साझा करेंगे मंच

लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए के खिलाफ महागठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने स्पष्ट किया है कि वह लालू के साथ तभी मंच साझा करेंगी जब सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों की राय स्पष्ट होगी। बता दें कि लालू 27 अगस्त को पटना में रैली कर रहे हैं। जिसमें मायावती को भी शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

मायावती ने कहा बीएसपी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टी के साथ कोई मंच तभी साझा करेगी जब यह तय हो जाए की गठजोड़ वाली पार्टियों को कितनी सीटें मिलेंगी। क्योंकि गठबंधन का बनना बिगडऩा सीटों के बंटवारे पर ही तय होता है। यह इसलिए भी जरूरी है कि तब अंतिम समय में टिकटों के लिए मची मारकाट से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बसपा कभी सम्मानजनक सीटों के साथ समझौता नहीं कर सकती। मायावती ने कहा वर्तमान में बीजेपी अन्य राज्यों में भी आना चाहती है। वह सेकुलर पार्टियों को बदनाम करने के लिए गलत तरह से इस्तेमाल कर रही है। विपक्ष को ठोस रणनीति बनानी होगी ताकि जनता का विश्वास हासिल किया जा सके। गठबंधन में सीटों का बंटवारा जरूरी है। नहीं तो गठबंधन बिखरेगा जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगा।

Leave a Reply