नेपाल में 13 लाख से अधिक नेपाली नकली नोटों बरामद गोरखपुर का भारतीय युवक सहित 4 गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के बारा जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नेपाली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इसमें एक भारतीय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

बारा पुलिस प्रवक्ता डीएसपी दधिराम नेयुपाने ने बताया कि पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर इन्हें बारा जिला के सिमरौनगढ़ नगर पालिका-9 कचोरवा, छोटा बसबरिया से गिरफ्तार किया है ।

डीएसपी न्यूपाने के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों में बारा जिला के कोल्हवी नगर पालिका-6 के 25 वर्षीय राजन चौधरी, वार्ड-5 के 19 वर्षीय आकाश चौधरी, रौतहट जिला के राजापुर नगर पालिका-1 के 19 वर्षीय मोहन कुमार साह शामिल हैं ।

गोरखपुर भारत के 40 वर्षीय मोहम्मद आलम हैं।

पुलिस ने उनके पास से 13 लाख 16 हजार नकली नेपाली नोट बरामद किया ।
अौर ना 34 पी 3512 और बी.आर. एक मोटरसाइकिल नंबर 06 AW 2758 और एक साइकिल भी जब्त की गयी है ।

जिला पुलिस पदाधिकारी बारा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों से आगे की पूछताछ की जा रही है ।

Leave a Reply