बकरीद से पहले सज गया बकरों का बाजार, अयोध्या में बिका 80 हजार का बकरा


रतन गुप्ता उप संपादक
ईद-उल-अजहा के मौके पर हर शहर में बकरा मंडी सजी हुई. अलग अलग नस्ल के बकरे मंडी आ रहे हैं, जिनकी कीमत बेहद ऊंची है. कुछ हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत के बकरे मंडी में बिक रहे हैं. बकरा मंडी में आने वाले बकरे अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं. कोई बकरा किसी विशेष नाम का है तो कई की कीमत लाखों में है.

रामनगरी अयोध्या में भी हर साल ईद-उल-फितर के बाद ईद-अल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ईद उल फितर की तरह ही इसका भी अपना अलग महत्व है, इस दिन लोग बकरे की बलि देते हैं. जिस वजह से ईद-उल-अजहा को बकरीद भी कहा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 वें महीने यानि ईद-अल-हज्जा के दसवें दिन बकरीद का पर्व मनाया जाता है. रमजान के रोजे रखने के बाद पड़ने वाली ईद को जहां लोग मीठी ईद के नाम से जानते हैं तो वहीं बकरीद को कुर्बानी की ईद के नाम से जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस साल बकरीद का पर्व 17 जून को है.

ईद-उल-अजहा के मौके पर हर शहर में बकरा मंडी सजी हुई. अलग अलग नस्ल के बकरे मंडी आ रहे हैं, जिनकी कीमत बेहद ऊंची है. कुछ हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत के बकरे मंडी में बिक रहे हैं. बकरा मंडी में आने वाले बकरे अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं. कोई बकरा किसी विशेष नाम का है तो कई की कीमत लाखों में है. लाखों की कीमत वाले बकरे के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं.

80 हजार में बिका अलवरी बकरा
राम नगरी अयोध्या में नियावां के पास बकरा मंडी जहां पर सप्ताह में एक दिन बृहस्पतिवार को बकरा मंडी लगती है. बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी. नियावां बकरा मंडी में सबसे महंगा अलवरी बकरा 80 हजार रुपए में बिका. जून के महीने में प्रचंड गर्मी के बाद भी बकरा मंडी में रौनक देखी गई. बकरीद के दिन कुर्बानी करने के लिए मुस्लिम भाइयों ने बकरे की खरीदारी की. हालांकि बकरीद 17 जून को है इससे पहले बकरा खरीद कर लोग इसकी सेवा करेंगे. उसके बाद 17 जून को कुर्बानी देंगे. ईद उल अजहा के बारे में याद रखने वाली एक बात यह है कि हर साल इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं होती है कि यह कब मनाया जाएगा और यह चांद के दीदार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, ईद उल अजहा पहले खाड़ी क्षेत्रों में और फिर भारत और दक्षिण एशिया में मनाया जाता है.

अयोध्या
बढ़ गई बकरीद पर रौनक
बकरा व्यापारी ने बताया कि पिछली बार से इस बकरीद के पर्व पर व्यापार में भी वृद्धि हुई है. एक जानवर बेचने में लगभग 4 से 5 हजार का फर्क आ रहा है. अयोध्या में सबसे महंगा बकरा 80000 रुपए का बिका है जों अलवरी प्रजाति का यह बकरा है

Leave a Reply