Breaking News

नेपाल में कवाड व्यवसायियों पर लाठी प्रहार को लेकर प्रभु साह ने मांगा गृहमन्त्री से जबाव


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के आम जनता पार्टी (आजपा)के अध्यक्ष प्रभु साह ने कवाड़ व्यवसायियों पर लाठी प्रहार होने की बात को लेकर सरकार की आलोचना की है ।
शान्तिपूर्ण आन्दोलन करना संवैधानिक अधिकार है । वहाँ प्रहरी द्वारा लाठी चलाना नागरिक हक का हनन किया गया है । उन्होंने कवाड व्यवसायियों पर लाठी प्रहार को लेकर उपप्रधान तथा गृहमन्त्री रवि लामिछाने से जवाब मांगा है ।
बुधवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में आकस्मिक समय लेकर बोल रहे शाह ने मांग की कि लाठी चार्ज में संलग्न प्रहरी पर कारवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि ‘ मैं गृहमन्त्री का जवाब चाहता हूँ । शान्तिपूर्ण रुप में जुलुूस करने के अधिकार का प्रयोग किया गया है या नहीं ? गृहमन्त्री को इसमें स्पष्ट जवाब देना होगा ।

निर्वाध व्यावसाय करने की मांग करते हुए मंगलवार को कवाड व्यवसायियों ने काठमांडू के नए बानेश्वर क्षेत्र में प्रदर्शन किया था । इसी क्रम में प्रहरी ने लाठी प्रहार किया जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं

Leave a Reply