Breaking News

13 जुलाई को गोरखपुर से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन


रतन गुप्ता उप संपादक

गोरखपुर। दक्षिण भारत के मंदिरों और ज्योर्तिलिंग का दर्शन कराने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 13 जुलाई को रवाना होगी। इस ट्रेन से 12 रात और 13 दिन की यात्रा करने का मौका मिलेगा। ट्रेन में एसी व स्लीपर के कोच होंगे। टूर पैकेज के तहत 24,450 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। इसमें यात्रा, ठहरने और नाश्ता-भोजन की सुविधा मिलेगी। किराया का भुगतान ईएमआई से भी करने की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी। ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं। इसमें एसी-2 की 49 सीटें, एसी-3 की 70 सीटें एवं स्लीपर की कुल 648 सीटें हैं। गोरखपुर से चलकर ट्रेन कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-बनारस-प्रयागराज-प्रतापगढ़–रायबरेली- लखनऊ- कानपुर-उरई-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर एवं बीना पर रुकेगी और यहां से भी श्रद्धालुओं को चढ़ने की सुविधा दी गई है। इस यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि टूर पैकेज में यात्रा के साथ नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। सीटों की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। यात्रा के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

टूर पैकेज का शुल्क

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में टूर पैकेज का शुल्क 24,450 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का 23,000 रुपये शुल्क लगेगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड श्रेणी (3-एसी क्लास) में 40,850 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का शुल्क 39,150 रुपये एवं कम्फर्ट श्रेणी (2-एसी क्लास) में 54,200 रुपये एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) 52,150 रुपये देने होंगे। इसमें एलटीसी एवं ईएमआई की भी सुविधा है। इसके तहत 1185 रुपये प्रति माह देना होगा। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

यहां से लें जानकारी
गोरखपुर – 8595924273/88749 82530
बनारस –8595924274/8287930937
प्रयागराज – 708186383/8287930935
लखनऊ – 8445137807/7988676189/9506890926/8708785824/8287930913
कानपुर- 8595924298/8287930930
झांसी- 8595924291/8595924300

Leave a Reply