Breaking News

नौतनवा से पैसेंजर ट्रेन निरस्त, हलकान रहे यात्री नेता जी दिल्ली


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के नौतनवा रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को प्री नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते रेलवे प्रशासन ने निरस्त किया है। मंगलवार को सुबह ट्रेन निरस्त होने से नौतनवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्री काफी परेशान रहे। लोग रोडवेज बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

नकहा जंगल से शाम 4:05 बजे से चलकर नौतनवा तक आने वाली 05377 पैसेंजर ट्रेन को 24 और 25 जून को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया। वहीं नौतनवा से सुबह 6:05 बजे चलकर नकहा जंगल तक जाने वाली 05378 विशेष गाड़ी 26 जून को भी निरस्त रहेगी। नकहा जंगल से चलकर नौतनवा तक आने वाली 05471 और नौतनवा से चलकर नकहा जंगल तक जाने वाली 05472 पैसेंजर ट्रेन 25 और 26 जून को निरस्त रहेगी।

पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी समस्या हो रही है। मंगलवार सुबह ट्रेन न मिलने से यात्री काफी परेशान रहे। लोग रोडवेज बस से अधिक किराया देकर यात्रा किए। यात्री जंग बहादुर, राम आशीष यादव, रामनिवास, राकेश कुमार, कमलावती, सुदर्शन, अमित कुमार श्रीवास्तव, शारदा देवी, चंद्रावती, प्रेमलता, पुष्पा, गीतांजलि, सजरून निशा, रुकसाना खातून आदि यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आए तो पता चला कि ट्रेन निरस्त है अब अधिक किराया देकर रोडवेज से जाना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जिससे यात्रियों को समस्या हुई है।

Leave a Reply