Breaking News

त्योहार देते हैं सभी को सद्भावना का संदेश : एसपी महराजगंज


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने ठूठीबारी व निचलौल थाने का औचक निरीक्षण किया। मोहर्रम व सावन त्योहार को देखते हुए कहा कि त्योहार हमें आपसी सद्भावना का संदेश देते हैं, इसलिए मिलकर त्योहार मनाना चाहिए। थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरा, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह और भोजनालय की व्यवस्था को देखा। विभिन्न कार्यालयों में प्रपत्रों को सही तरीके से रखने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कर्मियों को कहा। थाने के अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की जांच की। बीट आरक्षियों को निर्देशित किया किया कि अधिकतर अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनप्रतिनिधियों से मिलकर जन शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण करें। अधिकारियों को भी अपने दायित्व के प्रति सचेत रहने के लिए निर्देशित किया। थाने में शस्त्रागार, कारागार, स्टोर रूम व कार्यालय का निरीक्षण कर संबोधित कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया। निरीक्षण में दोनों थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply