Breaking News

एक साल में नेपाल के धनुषा से 800 से ज्यादा आरोपी नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किये

रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में वित्तीय वर्ष 2080/81 में विभिन्न कांडों के 879 से अधिक फरार अभियुक्तों को जिला पुलिस कार्यालय धनुषा से गिरफ्तार किया गया.

जिला पुलिस कार्यालय धनुषा के एसपी भुवनेश्वर तिवारी के अनुसार, रुपये से अधिक।

एसपी तिवारी ने बताया कि मादक पदार्थ गोजा 607.398 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 141.46 ग्राम, नाइट्रावेट टेबलेट 3 हजार 258 पीस, सिम्प्लेक्स 495 कायापशुल, एस्प्लेन 34 बोतल, नाइट्राजेपम 3540 पीस, नाइट्रोसम 47 पीस, कोडिवेल 27 बोतल बरामद किया गया।

इसी प्रकार साइबर अपराध से 320 आवेदन प्राप्त हुए हैं, 278 आवेदनों को कार्रवाई हेतु संबंधित कार्यालय को भेजा गया है तथा 40 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। एसपी तिवारी ने बताया कि अनुचित ट्रांजेक्शन मीटर ब्याज के प्रति पंजीकृत 1 हजार 145 आवेदनों में से 602 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

उन्होंने कहा कि मीटर सूदखोरी मामले में 25 बिगहा 8 कट्ठा से अधिक जमीन पीड़ित को वापस करायी गयी तथा लेनदार महाजन से 245.9 लाख से अधिक की वसूली की गयी. साथ ही एसपी तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर 74 नये सीसीटीवी लगाये गये हैं और 62 की मरम्मत करायी गयी है.

एसपी के मुताबिक वाहन दुर्घटनाओं में काफी आधुनिकीकरण हुआ है. उन्होंने कहा, पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल. उन्होंने बताया कि 1 हजार 90 वाहन दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 73 लोगों की मौत हुई, 405 गंभीर रूप से घायल हुए और 1 हजार 320 मामूली रूप से घायल हुए.

उन्होंने जिले में बैंकिंग अपराध के मामलों में कोई कमी नहीं आने की बात कहते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में दर्ज 174 मामलों में से मात्र 77 मामले खारिज किये गये और 98 मामले लंबित हैं. अरे! 078/79 में 70 और 079/80 में 111 मामले ही दर्ज किये गये.

एसपी तिवारी के मुताबिक आत्महत्या की घटनाओं में कुछ कमी आई है. जबकि पिछले साल 152 मामले दर्ज किये गये थे 078/79 में 172 और 079/80 में 213 मामले दर्ज किये गये.
उन्होंने दावा किया कि जबरदस्ती (बलात्कार) के मामलों में भी कमी आई है. उनके मुताबिक, पिछले साल. 31 घटनाएं दर्ज की गई हैं. जबकि इससे पहले. 078/79 में 49 और 079/80 में 42 मामले दर्ज किये गये

Leave a Reply