Breaking News

केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर 18 अगस्त से भारत के 5 दिवसीय दौरे पर होंगी। इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।

नेपाल में केपी शर्मा ओली की पुनः सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा रविवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे के लिए नई दिल्ली आ रही हैं। नेपाल के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में इस दौरे को मंजूरी दी गई है। यह कार्यक्रम पहले स्वास्थ्य जांच के लिए तय किया गया था। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि राणा का यह दौरा प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हो रहा है। बैठक में विदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।

राणा, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी भी हैं। पदभार संभालने के बाद राणा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राणा इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। राणा की यह यात्रा भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नेपाल दौरे के एक सप्ताह बाद हो रही है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 62 वर्षीय राणा पहले नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली आने वाली थीं, लेकिन भारत सरकार से निमंत्रण मिलने के बाद यह यात्रा आधिकारिक हो गई।

एस जयशंकर के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
राणा भारत के 5 दिवसीय दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। वह भारत-नेपाल के आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में संकल्प को दोहराएंगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान विदेश मंत्री राणा ‘हाइपरपैराथायरायडिज्म’ के अपने पिछले ऑपरेशन से संबंधित जांच के लिए नयी दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल आएंगी

Leave a Reply