43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा द्वारा नाका के दौरान 16 बोरी प्याज , 01 ऑटो सहित 01 तस्कर को पकड़ा

रतन गुप्ता उप संपादक

सीमावर्तीय क्षेत्र के 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी ने सोमवार को खुनवा के नाका दल द्वारा 16 बोरी प्याज , 01 ऑटो सहित 01 तस्कर को गिरफ्तार किया I

सुचना प्राप्त हुआ कि सीमा चौकी खुनवा के सीमा स्तम्भ संख्या 555 के समीप करहिया गाँव के रास्ते भारतीय प्याज की अवैध तस्करी होने वाली है I उक्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी खुनवा से नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 555 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँचने के पश्चात् जवानों ने देखा कि करहिया गाँव के रास्ते एक ऑटो नेपाल सीमा की ओर आ रहा है नाका दल द्वारा वाहन के समीप पहुचकर वाहन को रुकने का इशारा किया तो वो घबरा गया और घबराकर ऑटो को रोककर भागने की कोशिश करने लगा परन्तु नाका दल द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया । तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से उस सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह यह सामान (प्याज) शोहरतगढ़ बाज़ार से लेकर आ रहा है तथा इसको करहिया गाँव के रास्ते नेपाल ले जा रहा था नाका दल द्वारा ऑटो को चेक किया गया तो कुल 16 बोरी प्याज़ बरामद हुआ I उससे प्याज़ से सम्बंधित कागजात माँगा गया तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, पकडे गये व्यक्ति से तस्करी कराने वाले का नाम भी पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया I पकडे गए व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम- मुबारक अलीम, उम्र 22 पुत्र महबूब, गाँव शोहरतगढ़, थाना शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया | तत्पश्चात नाका दल द्वारा बरामद कुल 16 बोरी प्याज, 01 ऑटो को जब्त कर तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया I

भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों नकेल कसने के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी द्वारा अन्य सहायक एजेंसिओ के साथ मिलकर निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l

Leave a Reply