रतन गुप्ता उप संपादक
भारत नेपाल बार्डर पर स्तिथ 43वी वाहिनी के सीमा चौकी लोहटी और पुलिस चौकी कोटिया की संयुक्त विशेष गस्ती दल द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर इकट्ठा किये गए 24 बोरी चायनीज लहसुन को जब्त किया I सूचना प्राप्त हुआ कि बनचौरा गाँव में अवैध रूप से नेपाल से तस्करी कर चायनीज लहसुन भंडारित कर रखा गया है सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी लोहटी और पुलिस चौकी कोटिया की संयुक्त विशेष गस्ती दल वनचौरा गाँव के लिए रवाना हुआ और सुचना के आधार पर गुलाब चौधरी पुत्र सुधु चौधरी के घर की तलाशी लिया गया तो 24 बोरी चायनीज लहसुन बरामद हुआ I मौके पर बरामद चायनीज लहसुन के बारे में घर वालो से पूछ-ताछ किया गया तो किसी सदस्य द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया I
तत्पश्चात, विशेष गस्ती दल द्वारा बरामद कुल 24 बोरी चायनीज लहसुन को जब्त कर सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द किया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान,मानव तस्करी, पशु तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है l