रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज सिंचाई डाक बंगला निचलौल में प्रदेश सरकार के स्टाम्प और पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। कहा कि यूपी में पिछले सात साल में सर्किल रेट बिना बढ़ाए ही भूमि की खरीद फरोख्त और अन्य स्रोत के जरिए रजिस्ट्री से दोगुना आय हो रही है। वर्ष 2016 में प्रदेश में जहां 16 लाख रजिस्ट्री हुई थी वह अब 32 लाख के करीब पहुंच रही है। इस वर्ष रजिस्ट्री से 29 हजार करोड़ रुपए आमदनी हुई है।
उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगने से उद्योग पति यहां उद्योग लगाने लगे हैं, उन्हें आसान शर्तों पर भूमि की रजिस्ट्री किए जाने से उद्योग स्थापित करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि निचलौल में रजिस्ट्री विभाग का कार्यालय तीसरे मंजिल पर होने से बुजुर्ग और दिव्यांगों को वहां चढ़ने में परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए कार्यालय को तहसील के भूतल पर शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इस मौके पर एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एआईजी मनोज कुमार व तहसीलों के सब रजिस्ट्रार आदि मौजूद रहे।
————-
*सीए पंकज गांधी जायसवाल की सराहना की*
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल सबसे पहले यूपीडीएफ के चेयरमैन और सीए पंकज गांधी जायसवाल के निचलौल आवास पर पहुंचे जहां उन्हें सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने पंकज गांधी जायसवाल के अर्थ व्यवस्था पर लेख और उनकी तीक्ष्ण प्रतिभा की सराहना की। इस मौके पर नगर चेयरमैन शिवनाथ मद्धेशिया, अरुण कुमार जायसवाल, जगदीश गुप्त, संतोष सिंह, पवन दूबे, श्यामबिहारी अग्रवाल, सुनील पांडेय, अशोक वर्मा, दीपक जायसवाल, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।
*सिसवा में उद्यमी संवाद में उद्यमियों का हुआ सम्मान*
सिसवा के एक बैंक्वेट हॉल में उद्यमी संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा उद्योग के क्षेत्र में परिचर्चा करते हुए नगर के उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
राज्य मंत्री ने उत्पादन के क्षेत्र में सिसवा में परचम लहराने वाले कैप्टन मानवेंद्र सिंह, बच्चन लाल गोंड, अरुण पांडेय, रजनीश केडिया, कृष्णमुरारी सिंह, विवेक चौरसिया, सत्यप्रकाश तिवारी, शिव सोनी, जितेंद्र वर्मा, डिंपल जायसवाल, अंबुज आदि उद्यमियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि यूपीडीएफ के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज गांधी जायसवाल ने अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डाला। इस दौरान मनीष शर्मा ने सिसवा में उपनिबन्धन कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। अंत में कार्यक्रम संयोजक अमित अंजन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरिराम भालोटिया, नवीन सिंह, संजय गुप्ता, उमेश जायसवाल, धर्मनाथ खरवार, दयाशंकर सिंह, राजन विश्वकर्मा, अनुराग रौनियार, हासिम अंसारी, नागेंद्र मल्ल, अमरेंद्र मल्ल, रमेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे