भारत नेपाल बार्डर क्षेत्रो में कस्टम आयुक्त के निरीक्षण की कस्टम अधिकारी ओ से चर्चा किया

 

रतन गुप्ता उप संपादक
*नौतनवा ,सोनौली ,कस्टम अधीक्षक कार्यालय निचलौल का शुक्रवार को कस्टम आयुक्त*

नौतनवा ,सोनौली , कस्टम अधीक्षक कार्यालय निचलौल का को कस्टम आयुक्त लखनऊ रंजीत कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कस्टम कार्यालय और बार्डर से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की और निस्तारण का आश्वासन दिया।

निचलौल कस्टम अधीक्षक कार्यालय पर कस्टम आयुक्त दोपहर में पहुंचे, जहां उन्होने सीमा क्षेत्र की गतिविधियों, पकड़े गए सामानों के रखरखाव, हानिकारक सामानों के निस्तारण, कार्रवाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें पकड़े गए सामानों को रखने के लिए जगह के अभाव की जानकारी दी गई। उन्होंने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त मयंक शर्मा, उपायुक्त नौतनवा वैभव सिंह भी मौजूद रहे। निचलौल कार्यालय के निरीक्षण के बाद अधिकारी ठूठीबारी कार्यालय निरीक्षण के लिए चले गए। इस दौरान अधीक्षक निचलौल केएन सिंह, निरीक्षक अभय तिवारी, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे।

*कस्टम कमिश्नर लखनऊ ने आयात-निर्यात और राजस्व की ली जानकारी*

लखनऊ कस्टम कमिश्नर ने सोनौली बॉर्डर का दौरा कर सीमा शुल्क कार्यालय सोनौली एवं नौतनवा का जायजा लिया। आयात-निर्यात व राजस्व के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। सीमा पर नेपाल आने-जाने वाले सामानों की जांच कर तस्करी रोकने के निर्देश दिए। कमिश्नर कस्टम लखनऊ रंजीत कुमार ने सोनौली कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच की। साथ ही भारत से नेपाल जा रहे माल सामान के जांच की प्रकिया सहित अन्य बिन्दुओं पर स्थानीय अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। इसके पूर्व नौतनवा कस्टम निवारक मंडल का भी दौरा कर जरूरी निर्देश दिया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सोनौली वैभव कुमार सिंह, अधीक्षक एसके पटेल, एनएम श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार, जय निगम, जीके शुक्ला, राकेश सिंह, अजय सिंह पटेल, अभिषेक कुमार, सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply