43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया स्वच्छता कार्यक्रम

रतन गुप्ता उप संपादक 
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी चेरिगावा, खुनवा और अलिगढ़वा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत *“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’* थीम के तहत श्रमदान किया गया I भारत सरकार के निर्देशानुसार 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 14.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाडा के तहत सीमाई क्षेत्रों में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,

 

जिसका शुभारंभ दिनांक 14.09.2024 को स्वच्छता शपथ लेकर किया गया I स्वच्छता मानव जीवन का एक महतवपूर्ण हिस्सा है I हम सभी को अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग होकर अपने घर एवं अपने आस-पास के इलाको में श्रमदान कर एक स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान देना चाहिए तथा समाज के अन्य लोगों को भी इस अभियान में भाग लेने हेतु जागरूक करना चाहिए I इसी उद्देश्य से आज 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा में निरीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में तथा खुनवा में सहायक उप निरीक्षक हिमांगशु भौमिक के नेतृत्व में तथा सीमा चोकिअलिगढ़वा में सहायक उप निरीक्षक राम प्रताप के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर कैंप परिसर में पानी की टंकी, नालों आदि की सफाई की गई I इस अभियान के दौरान कार्मिकों को स्वच्छता के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए एक स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान देने हेतु जागरूक किया गया I

Leave a Reply