मानसून के यू-टर्न लेने से महराजगंज सहित कई जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, गेहूं-धान की खड़ी फसलें गिरीं

रतन गुप्ता उप संपादक

उत्तर प्रदेश में मानसून के यूटर्न लेने से बीते 24 घंटे में महराजगंज सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके चलते कई जगह जलभराव हुआ तो कई जिलों में गेहूं और धान की खड़ी फसल गिर गई। गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दी है पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

प्रदेश के तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे बादल जमकर बरसेंगे। शुक्रवार को गोरखपुर, महराजगंज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ आदि में अच्छी बारिश हुई।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां बृहस्पतिवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा। सुबह से हुई बारिश से पूरा शहर सराबोर हो गया। बारिश के साथ तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई।

 

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक शनिवार को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहने वाला है। रविवार से बारिश के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। हालांकि, रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहने के आसार हैं।

*मूसलाधार बारिश से फसलों को नुकसान*—–
अयोध्या जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते गन्ने और धान की फसल गिर गई है।

अयोध्या धाम के राय गंज, वासुदेव घाट, जलवान पुरा सहित आदर्श पुरम कालोनी आदि में जलभराव हो गया है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो.अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि अभी 29 सितंबर तक बारिश के आसार है।

*शहरी क्षेत्रों में जलनिकासी की समस्या*—-
अंबेडकरनगर जिले में बृहस्पतिवार देर रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। इससे शहरी क्षेत्रों में जलनिकासी की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अकबरपुरनगर के आधा दर्जन मोहल्लों में रात 10 बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप है। इस बीच बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटर तक सभी बोर्ड के स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
अमेठी में पिछले 12 घंटे से झमाझम बारिश
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार लोगों को राहत मिल गई। बृहस्पतिवार की सुबह से ही मौसम के बदलाव होने के लगा लेकिन बारिश नही हुई। देर शाम मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई जो लगातार जारी है और मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है।

जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। आलम ये था कि सितम्बर के आखिरी सप्ताह में मई जून वाली गर्मी की याद आ गई थी। बृहस्पतिवार को सुबह मौसम में बदलाव तो हुआ लेकिन बारिश नहीं हुई और मौसम को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कभी भी बारिश हो सकती है। बृहस्पतिवार देर शाम को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई लेकिन रात करीब 9 बजे जब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो लगातार जारी रहा।
*बारिश से हुआ जल भराव व गिरे कई मकान*—–
सुल्तानपुर में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर व आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। मोतिगरपुर, धनपतगंज, कूरेभार और अलीगंज के इलाकों में जलभराव से आवजाही बधित हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में मकान गिरने की घटनाएं हुई हैं। बंधुआकलां में एक दो मंजिला मकान बारिश के कारण ढह गया है। अखण्डनगर के एक गांव में कच्चा मकान गिरने से कई जानवर दब गए। एक गांव में धान की फसल गिर कर खराब हो गई। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

Leave a Reply