भैरहवा रूपन्देही में नदी में मिली दूध की गाड़ी, चालक व सह चालक लापता

रतन गुप्ता उप संपादक

रूपन्देही में कल से गायब दूध की गाड़ी घाघरा नदी में मिली। भैरहवा की ओर दूध लेकर जा रही जीप संख्या 1 सीएच 2676 शनिवार सुबह से गायब थी। रूपनदेही पुलिस प्रमुख पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि जीप मिल गयी है.

उन्होंने बताया कि मिली जीप को क्रेन से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. राठौड़ ने बताया कि जीप चालक प्रकाश तमांग और सहचालक उमेश लोध अभी भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि लापता चालक और सह चालक की तलाश जारी है.

शनिवार की सुबह पांच बजे सम्मरीमई ग्रामीण नगर पालिका-5 स्थित रोइनिहवा से तिवारी दुग्ध संग्रह केंद्र से दूध लेकर वाहन भैरहवा आ रहा था। उसी समय जीप गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पीछे घाघरा नदी से गायब हो गई. हालांकि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और नेपाली सेना की टीमें शनिवार से ही तलाश कर रही हैं, लेकिन जीप आज ही मिली

Leave a Reply