नेपाल में हेटौँडा–चित्लाङ–चन्द्रागिरि–काठमांडू खण्ड में आज सुबह से यातायात संचालन

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के त्रिभुवन राजपथ सड़क अन्तर्गत हेटौँडा–चित्लाङ–चन्द्रागिरि–काठमांडू खण्ड में आज सुबह से यातायात संचालन हो गया है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी वर्षा होने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह इन सड़कों में सवारी साधन संचालन में स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी थी ।
मकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय के लिए प्रवक्ता ठाकुरप्रसाद सापकोटा के अनुसार सड़क में किसी तरह के अवरोध नहीं रहने के कारण आज सुबह से यातायात संचालन हो गया है । हेटौँडा–पालुङ–नौबिसे सड़क खण्ड़ में हल्के सवारी का संचालन किया जा रहा है ।
बाढ़ भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सभी सड़क संचालन करने वाले सड़क विभाग, सुरक्षाकर्मी तथा बागमती प्रदेश सरकार के भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्रालय की प्राविधिक टोली काम कर रही है । ये जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी तीर्थराज चिलुवाल ने बताया ।
सड़क विभाग और सुरक्षाकर्मी की टोली ने मकवानपुर के सड़क खण्ड अन्तर्गत भिमफेदी गाँवपालिका–६ स्थित देउराली से इन्द्रसरोवर गाँवपालिका–२ सिमखोला तक के भूस्खलन को हटाने का काम कर दिया है

Leave a Reply