रतन गुप्ता उप संपादक
सिद्धार्थ नगर: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरकुल तथा वन विभाग के संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 547 के समीप ट्रैक्टर पर लदे 11 नग सागवान की लकड़ी के साथ 02 व्यक्ति को पकड़ा l
सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 547 के समीप मरखी जंगल बार्डर रोड से अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी होने वाली है I सीमा चौकी नरकुल तथा वन विभाग की संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये I सीमा स्तम्भ संख्या 547 के समीप पहुँचने के उपरांत नाका दल ने देखा कि लकड़ी से लदे एक ट्रैक्टर भारत प्रभाग से बार्डर के तरफ आ रही है I नाका दल द्वारा ट्रैक्टर को रोककर उनमें बैठे व्यक्तियों से पूछ-ताछ की गई जिसमें एक ने अपना नाम रोशन आली शाह, उम्र- 48 वर्ष पिता- सैफुल्लाह तथा चालक ने अपना नाम इस्तियाक, उम्र-19 वर्ष पिता- रोशन आली शाह ग्राम- बसंतपुर, पोस्ट नरकुल बाज़ार, थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर बताया I नाका दल द्वारा ट्रैक्टर की तलाशी ली गई जिसमें 11 नग सागवान के लकड़ी (कुंदा) बरामद हुआ I उक्त लकड़ियों के बारे में उनसे पूछा गया जिसमें उनके द्वारा किसी प्रकार की संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही किसी प्रकार के कागजाद दिखाया गया I तत्पश्चात, नाका दल द्वारा ट्रैक्टर व लकड़ियों को जब्त कर दोनों व्यक्तियों सहित उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात वन विभाग नौगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया है I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये 43वी वाहिनी द्वारा नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामानों को जब्त किया जा रहा है l