महराजगंज में 30 किलो विस्फोटक और पटाखे के साथ पुलिस ने दबोचा

 

रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के मिठौरा बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर 30 किलो बारूद और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की। आरोपी असरार को गिरफ्तार किया गया, उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई…

सिन्दुरिया क्षेत्र के मिठौरा बाजार में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमारी कर 30 किलो बारूद व भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री बरामद किया। असरार नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। उसके पास पटाखा निर्माण व भंडारण को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं था। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा, मिठौरा चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार व हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। मिठौरा में एक घर में बड़ी संख्या में विस्फोटक व पटाखा बनाने की सामग्री अवैध ढंग से रखे होने की सूचना पर टीम ने छापेमारी की। घर के अंदर से दो बोरी में रखा 30 किलो विस्फोटक(बारूद), 11 बोरी में रखाा पटाखे बनाने की सामग्री पेपर, मिट्टी से बना अनार का खाली पात्र बरामद हुआ। विस्फोटक व पटाखा सामग्री को लेकर जांच में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि असरार के पिता के नाम से पटाखा बनाने का लाइसेंस था, लेकिन उनकी मौत हो गई है। असरार आलम के पास वैध अनुमति नहीं थी। एसओ ने बताया कि आरोपी असरार के खिलाफ बीएनएस की धारा 288, 5/9 बी के तहत केस दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई जारी है। विस्फोटक व पटाखा सामग्री के साथ आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष, मिठौरा चौकी इंचार्ज के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश यादव व बृजेश यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार मौर्य, आनंद यादव,कन्हैया वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply