रतन गुप्ता उप संपादक
राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज नौतनवा में छात्रों ने रंगोली बनाकर प्रेम, स्वच्छता और प्रकाश का संदेश दिया। कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि दीवाली एकता और खुशियों का पर्व है। इस आयोजन ने छात्रों को अपनी…
राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज नौतनवा में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगो की रंगोली बनाकर जीवन मे प्रेम, स्वच्छता व प्रकाश का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर शोभाराम साहू ने कहा कि दीवाली पर्व जीवन को उजाले की तरफ ले जाने वाला त्योहार है। इसे हम सबको मिलकर एक दूसरे को खुशियां बांटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी रचनात्मक प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा समस्त स्टाफ ने दीप जलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। रंगोली कार्यक्रम में छाया राठौर साहू, हरेंद्र प्रसाद, शनि श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, मोहम्मद हुसैन, अजय, संजीव यादव, तरन्नुम, हरिओम, आरजू, सबेनूर, रामचंद्र भारती, राधिका सिंह, नीरज, शैलेंद्र मिश्र, प्रमोद कुमार, निवृती त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।