पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल-डा. वी.के. वर्मा
बस्ती। बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश बस्ती शाखा की बैठक अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और उसके निराकरण की दिशा में प्रभावी पहल पर विचार किया गया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गौड़ ने कहा कि संगठन द्वारा राष्ट्रीय और प्रान्तीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिये अनेक प्रयास किया जा रहे हैं। कहा कि परस्पर एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान निकलेगा।
बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता संक्रमणकाल से गुजर रही है। चौतरफा अविश्वास के बीच विश्वास का संकट उठ खड़ा हुा है, इन विषम परिस्थितियों में हमें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा। वरिष्ठ साहित्यकार कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने बैठक का संचालन करते हुये कहा कि पत्रकारिता साहित्य से निकली एक त्वरित विधा है। नई पीढी अध्ययन पर भी जोर दे, निराशा के बादल छटेंगे।
अध्यक्षता करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि चुनौतियां तो जीवन के सभी क्षेत्रों में हैं, हमें परस्पर समन्वय के साथ आगे बढना होगा। पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के महामंत्री राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारोें को समाज से अपनी ऊर्जा लेनी होगी।
बैठक में मुख्य रूप से कपीश मिश्र, राकेश त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी, एस.पी. गुप्ता, एम.डी. कलीम, सामईन फारूकी, आकाश शुक्ल, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, अभिषेक गौतम, रोहित गुप्ता, लवकुश यादव, वेदिक द्विवेदी, सुमित जायसवाल आदि शामिल रहे।