पालिटेक्निक, पटेल चौक, मूडघाट पर फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के तीन प्रमुख स्थानों पालिटेक्निक, पटेल चौक, मूडघाट पर फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग हेतु ज्ञापन सौपा। 
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुये युवा कांग्रेस  प्रदेश महासचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि यदि पालिटेक्निक पर फ्लाई ओवर होता तो एक छात्रा को जान न गवाना पड़ता। कहा कि  बस्ती-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पालिटेक्निक, पटेल चौक, मूडघाट स्थानों पर आये दिन फ्लाई ओवर न होने के कारण हादसे होते  रहते हैं और कई जाने जा चुकी हैं। केन्द्रीय विद्यालय जाने के लिये प्रतिदिन छात्र जोखिम उठाते हैं, यही स्थिति पालिटेक्नीक चौराहे और पटेल चौक की है। इन स्थानों पर फ्लाई ओवर के निर्माण की जरूरत है।  
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने मांग किया कि पालिटेक्निक, पटेल चौक, मूडघाट स्थानों पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराने के साथ ही स्थान-स्थान पर अवैध कटान को बंद कराया जाय,  जब तक फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं हो जाता पालिटेक्निक, पटेल चौक, मूडघाट स्थानों पर विद्यालय के आने-जाने के समय यातायात पुलिस का  प्रबंधन सुनिश्चित कराया जाय औरसड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगे। 
अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि प्रकरण गंभीर है। इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर अवगत कराया जायेगा जिससे फ्लाई ओवर का निर्माण हो सके। 
ज्ञापन सौंपते समय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के साथ संदीप श्रीवास्तव, सचिन शुक्ल, सुनील शुक्ल, राजेश यादव, राम प्रसाद, सन्तोष, लवकुश, रोहन, शिवम शुक्ल, रूपेश, दीपक गौड़, अर्जुन, मो. जलील, पवन वर्मा, सलमान, पिन्टू, अरशद, प्रभात, विक्रम, रंजीत, शीतला सिंह, शिवम शुक्ल, अवधेश पाण्डेय, अशोक गौड़,  गुरू प्रसाद सिंह, सुजीत उपाध्याय के साथ ही युवा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Leave a Reply