रतन गुप्ता उप संपादक
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज ने महराजगंज शहर में आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है। यह रैली 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज बुधवार को महराजगंज शहर में आक्रोश रैली निकालेगा। हिंदू रक्षा समिति महराजगंज की ओर से इसको लेकर जिला पंचायत सभागार में विचार परिवार की बैठक हुई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं के साथ बर्बरता बरती जा रही है। हमले के साथ घोर अत्याचार हो रहा है। हिंदू मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदू पुजारी की हत्या की जा रही है। इसके विरुद्ध विचार परिवार 4 दिसंबर को जन आक्रोश रैली निकालेगा। कहा कि बांग्लादेश सरकार यह सुनिश्चित करें कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए