रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में स्टक ब्रोकर एसोसिएसन अफ नेपाल (एसबान) के अध्यक्ष में सागर ढकाल निर्वाचित हो गए हैं । उन्होंने प्रतिद्वन्द्वी राजकुमार तिमिल्सिना को पराजित किया । एसबान में ८८ मतदाता हैं । शुक्रबार सम्पन्न चुनाव में ढकाल ने ४५ मत प्राप्त किया और तिमिल्सिना के पक्ष में ४३ मतदाताने अपना मत दिया । चुनाव से पूर्व सर्वसम्मत नेतृत्व चयन के लए प्रयास हुआ था, लेकिन ढकाल और तिमिल्सिना दोनों एक दूसरे को नेतृत्व देने के लिए तैयार नहीं होने के कारण नेतृत्व चयन चुनावी प्रक्रिया से हुआ है ।
एसोसीएसन के उपाध्यक्ष में नितेश अग्रवाल, महासचिव में भक्तिराम घिमिरे, कोषाध्यक्ष में मदन पौडेल और सचिव में बिनय पौडेल निर्वाचित हुए हैं । इसीतरह विशालकुमार अग्रवाल, जेलिना कँडेल, जयन्त श्रीवास्तव और प्रियन्सु अग्रवाल कार्यसमिति सदस्य में निर्वाचित हो गए हैं ।