रतन गुप्ता उप संपादक
महाकुंभ प्रयागराज मेले के दौरान महराजगंज से प्रयागराज तक रोडवेज बसें चलेंगी। परिवहन निगम के एमडी ने बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। 65 बसें महराजगंज डिपो में हैं, जिनमें 90 अतिरिक्त स्पेशल बसें भी…
महाकुंभ में लगाया गया बसों का बेड़ा, लोकल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल
महाकुंभ प्रयागराज मेले के दौरान महराजगंज से प्रयागराज तक रोडवेज बसों के बेड़े को लगाया जाएगा। परिवहन निगम के एमडी ने महाकुंभ प्रयागराज मेले में रोडवेज बसों को लगाने का निर्देश दिए हैं। वहीं महाकुंभ मेले को लेकर महराजगंज जिले में गैर जनपद की बसें भी प्रयागराज के लिए विभिन्न जगहों से सीधे चलेंगी। इससे लोकल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी।
जिले के महराजगंज डिपो के बेड़े में 65 बसें शामिल है। इनमें अनुबंधित बसों की संख्या 15 है। लेकिन बसों का संचालन ठीक तरीके से नहीं होने से जनपद मुख्यालय व आस-पास गांवों के यात्री काफी परेशान रहते हैं। इस बीच महाकुंभ प्रयागराज मेले में श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगवाने में परिवहन निगम भी जुटा हुआ है। इस बार महाकुंभ मेले में गैर जनपद की 90 अतिरिक्त स्पेशल बसें जिले में लगाई गई हैं। इसके लिए लखनऊ, सहारनपुर और बरेली डिपो की बसें 23 दिसम्बर से जिले में आने की उम्मीद है।
शाही स्नान में श्रद्धालुओं को पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी
महाकुंभ प्रयागराज मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। प्रयागराज में पहला शाही स्नान 13 जनवरी, दूसरा मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी और तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्था पर होगा। यात्रा को लेकर बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि महराजगंज में प्रयागराज के झूंसी के लिए लखनऊ डिपो की 50 बसें आ रही हैं। इसी प्रकार निचलौल से झूंसी के लिए सहारनपुर से 20 और नौतनवा से झूंसी के लिए 10 बसें और सोनौली से झूंसी के लिए बरेली से 10 बसें आ रही हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।
बस अड्डे पर बसों की लेटलतीफी से यात्री परेशान
महराजगंज शहर के बस अड्डे पर बसों के संचालन को लेकर रोडवेज बसों के आने-जाने का समय निर्धारित किया गया है। पर बस अड्डे पर बसों की लेटलतीफी जारी है। बस अड्डे पर रोडवेज यात्रियों के पहुंचने पर कई घंटे तक सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है