Breaking News

बाबा जोरावर व फतेह सिंह के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज, मे वीर बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

बाबा जोरावर व फतेह सिंह के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : पंकज चौधरी
वीर बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के कैंप कार्यालय पर संगोष्ठी हुई। मंत्री ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। कहा छोटे-छोटे बच्चों के बलिदान को यह राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। यह हमारे सही मायने में महापुरुष थे। अच्छी शिक्षा और संस्कार अंतिम समय तक काम आते हैं। हमें निडर बनाते हैं और राष्ट्र भक्ति में समर्पित होने का जज्बा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत से प्रेरणा लेगी। कहा कि भारत में औरंगजेब के शासन काल के दौरान इस्लाम कबूल न करने वाले लोगों की हत्या कर दी जाती थी। ऐसे में अपने धर्म और देश के साथ खड़े गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों को औरंगजेब ने जिंदा दीवारों में चिनवा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) मनाया जाने लगा। संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, कृष्ण गोपाल जायसवाल, सानंदन पटेल, डॉ. शांति शरण मिश्रा, बाबूनंदन शर्मा, मुन्ना शुक्ला, नंदलाल आंबेडकर, आकाश श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, बबलू यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply