अब इन हाईटेक बसों से करें यूपी के पर्यटक स्थलों की सैर, किराए में दी जा रही है भारी छूट


*रतन गुप्ता उप संपादक 
वातानुकूलित जनरल शताब्दी बस के माध्यम से अगर आप यूपी के पर्यटक स्थलों की सैर करना चाहते हैं, तो यह मौका है. दरअसल ठंड के चलते यात्रियों को इस हाईटेक बस के किराए में भारी छूट
अगर आप भी आगरा के ताजमहल या लखनऊ की भूल भुलैया सहित विभिन्न पर्यटन स्थल पर में घूमना चाहते हैं. उसके लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस जनरथ बसों में सफर करने की सोच रहे हैं. लेकिन उसके महंगे किराए को लेकर चिंतित हैं. तो ऐसे सभी यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ठंड के मौसम में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. यात्री अब 20% तक कटौती किराए के साथ इन सभी पर्यटन स्थल पर आधुनिक बस के माध्यम से घूम पाएंगे. यह जानकारी लोकल-18 खास बातचीत करते हुए मेरठ सोहराब गेट बस स्टैंड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह द्वारा दी गई.

यात्रियों को मिलेंगे बेहतर सुविधाएं

क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सोमपाल सिंह के अनुसार जनरथ बस काफी सुविधाजनक मानी जाती है. लंबे सफर के दौरान इसकी जो सीट हैं. वह काफी आरामदायक होती है. जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती. साथ ही कितनी ही ठंड क्यों ना हो. इसमें आपको गर्म ऐसी की सुविधा भी मिलती है. साथ ही मोबाइल जिस प्रकार आज के समय में लोगों की जीवन का एक प्रमुख जरिया बन चुका है. ऐसे में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी इन बसों में दी जाती है. उन्होंने बताया कि आगरा, लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए मेरठ सोहराब गेट से बसें संचालित की जाती है. जिसका यात्री फायदा उठा सकते है

इस तरह देना होगा किराया

सोहराब गेट बस स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया की वातानुकूलित जनरथ शताब्दी बस के माध्यम से अगर आप आगरा ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं. उसके लिए इन बसों के माध्यम से सफर करने की सोच रहे हैं. तो आगरा के लिए अब आपको 448 रुपए का किराया देना होगा. जबकि 532 रुपए प्रति यात्री को टिकट देना होता था. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अगर आप हाथरस जाने जाते हैं. उसके लिए आपको 400 रुपए की जगह 351 रुपए का टिकट लेना होगा. इसी तरह से मेरठ से मुरादाबाद के लिए 296 रुपए की जगह अब 250 रुपए का टिकट हो गया है. मेरठ से बुलंदशहर के लिए 162 रुपए की जगह 141 रुपए और अगर आप अलीगढ़ जाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 331 रुपए की जगह 280 का ही टिकट लेना होगा. वहीं अगर आप राजधानी जाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 1088 रुपए के बजाय 914 का टिकट खरीदना पड़ेगा.

यात्रियों के लिए है काफी सुविधाजनक

 

बताते चलें कि यह बस यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक मानी जाती है .इसलिए ही इसका किराया अन्य साधारण बसों के मुकाबले काफी महंगा रहता है. अभी तक की बात की जाए तो 3 बाई 2 जनरथ शताब्दी इन बसों के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपए 63 पैसे निर्धारित था. लेकिन 20% प्रतिशत के बाद अब यह किराया 1 रुपए 45 पैसा हो गया है. इसके अलावा 2 बाई जनरथ बस सेवा का किराया. जहां पहले 1 रुपए 99 पैसे प्रति किलोमीटर लिया जाता था. अब वह एक रुपया 60 पैसे प्रति किलोमीटर की तर्ज से यात्रियों से वसूला जाएगा. हालांकि यह सुविधा यात्रियों को दिसंबर से फरवरी माह तक जनरथ बस में ही उपलब्ध रहेगी

Leave a Reply